mediawellbeing@gmail.com
+91 991 527 8351

समाचार एवं घटनाक्रम

चंद्रशेखर धरणी हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने

चण्डीगढ़ - हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चंद्रशेखर धरनी को चुना गया और उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व महासचिव जोगिंद्र शर्मा को बनाया गया। कुछ दिन पहले ही हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण द्वारा एक आदेश जारी कर हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन करने की अधिसूचना जारी की थी। यह महत्वपूर्ण कमेटी विधानसभा सेशन के दौरान पत्रकारों के बैठने समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए सहायक के रूप में कार्य करने का कार्य करती है। इस कमेटी का कार्यकाल 2024-25 रहेगा।

Read More
एमडब्लयूबी द्वारा नए जिला अध्यक्षों की घोषणा, फरीदाबाद के रघुबीर सिंह, झज्जर के प्रवीण भारद्वाज तथा महेंद्रगढ़ के बलिंद्र यादव जिला अध्यक्ष बने

चंडीगढ़ : मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से हरियाणा में कुछ जिलों में नई कार्यकारिणी गठित की है। एसोसिएशन के संगठन मंत्री मेवा सिंह राणा ने बताया कि फरीदाबाद जिले के जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बनाए गए हैं तथा महेंद्रगढ़ जिले में बलिंद्र यादव, झज्जर जिले में प्रवीण भारद्वाज को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा सोनीपत में पवन राठी, केसी आर्य़ को करनाल, देवीदास शारदा को यमुनानगर, ऋषि को अंबाला, मदन बरेजा को पानीपत, पवन चोपड़ा को कुरुक्षेत्र, पलवल से गुरुदत्त गर्ग, गुरुग्राम मनू मेहता, रेवाड़ी से नरेश वत्स को यथावत जिला अध्यक्ष के पदों पर रखा गया है। 

Read More
एमडब्लयूबी द्वारा नए जिला अध्यक्षों की घोषणा, फरीदाबाद के रघुबीर सिंह, झज्जर के प्रवीण भारद्वाज तथा महेंद्रगढ़ के बलिंद्र यादव जिला अध्यक्ष बने

चंडीगढ़ : मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से हरियाणा में कुछ जिलों में नई कार्यकारिणी गठित की है। एसोसिएशन के संगठन मंत्री मेवा सिंह राणा ने बताया कि फरीदाबाद जिले के जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बनाए गए हैं तथा महेंद्रगढ़ जिले में बलिंद्र यादव, झज्जर जिले में प्रवीण भारद्वाज को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा सोनीपत में पवन राठी, केसी आर्य़ को करनाल, देवीदास शारदा को यमुनानगर, ऋषि को अंबाला, मदन बरेजा को पानीपत, पवन चोपड़ा को कुरुक्षेत्र, पलवल से गुरुदत्त गर्ग, गुरुग्राम मनू मेहता, रेवाड़ी से नरेश वत्स को यथावत जिला अध्यक्ष के पदों पर रखा गया है। 

Read More
MWB के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण देंगे पत्रकारिता अलंकार अवार्ड – तरुण कपूर

चंडीगढ़ : मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से 11 जनवरी को करनाल की कर्ण लेक पर आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मीडिया जगत में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को पत्रकारिता अलंकार अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत के कोषाध्यक्ष तरूण कपूर ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से बिना किसी भेदभाव के हर वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकार साथियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाता है। 

Read More
लाला जगत नारायण की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करवाने के लिए सीएम से करेंगे मुलाकात:धरणी

चंडीगढ़ - मीडिया वेलबिंग एसोसिएसन आने वाले दिनों में हरियाणा में युवा पत्रकारों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाएगी। विशेष प्रशिक्षण शिविर में कईं अखबारों के संपादक, प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा। युवा पत्रकारों में पत्रकारिता में जोश के साथ-साथ समन्वय जैसे मुद्दों के विषय पर गोष्ठियां भी की जाएगी। यह जानकारी मीडिया वेलबिंग उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने दी। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी के संस्थापक अमर शहीद लाल जगत नारायण की जीवनी हरियाणा के पाठ्यक्रम में शामिल की जाए, इसे लेकर जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिला जाएगा।

Read More
11 जनवरी को कर्ण लेकर करनाल में एमडब्यूबी कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरविंद्र कल्याण और अध्यक्षता कृष्ण बेदी करेंगे

चंडीगढ़ - मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) 11 जनवरी को करनाल के कर्ण लेकर पर आयोजित होने वाली संगोष्ठी और 251 पत्रकारों को मुफ्त बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के सोशल जस्टिस इंपावरमेंट, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हॉस्पिटेलिटी और आर्किटेक्टर मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर दैनिक ट्रिब्यून चंडीगढ़ के संपादक नरेश कौशल को भी आमंत्रित किया गया है। 

Read More
बराड़ा के अनिल शर्मा बने एमडब्ल्यूबी की जिला यूनिट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष – तरुण कपूर

चंडीगढ़ : मीडिया वेलबिंग - एसोसिएशन की अंबाल जिला यूनिट के अनिल शर्मा (बराड़ा) वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। अंबाला जिला कार्यकारिणी का एक दिन पहले ही गठन किया गया था, जिसमें अब विस्तार किया गया है। एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत के कोषाध्यक्ष तरूण कपूर ने बताया कि ग्रामीण आंचल से जुड़े पत्रकारों को जिला, प्रांतीय तथा उत्तर भारत संगठन में पूर्ण स्थान दिया जाएगा। सुभाष शर्मा तथा जयवीर राणा को जिला यूनिट का सह सचिव और संदीप सांतरे, पवन मदान, मुनीष भारद्वाज, सचिन मालिक, दविंदर राय, शुभम और पूर्ण चंद को जिला कार्यकारणी का सदस्य बनाया गया है।

Read More
एमडब्ल्यूबी द्वारा पलवल के पत्रकार माधुर को पत्नी व बेटे को ह्दयघात लगने पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण के हाथों दिलाई आर्थिक सहायता

चंडीगढ़ : किसी भी प्रकार की आपदा और संकट के समय में पत्रकारों के साथ खड़ी रहने वाली संस्था मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की ओर से एक बार फिर से कल्याणकारी उदाहरण पेश किया गया है। एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के दो पत्रकारों, जिनमें पलवल के पत्रकार उदयचंद माथुर को 50 हजार रुपए और सिरसा के पत्रकार राजकमल भाटिया को 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के करकमलों द्वारा दिलाई गई। इसके अलावा भिवानी के पत्रकार मनोज मलिक की भी आर्थिक मदद करने बारे एसोसिएशन की ओर से विचार किया जा रहा है,

Read More
एमडब्ल्यूबी की यमुनानगर यूनिट ने मेहता,उप्पल,शारदा के नेतृत्व में आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री के फैसले का किया स्वागत

यमुनानगर - लगातार हर वर्ग के सम्मान में बढ़ोतरी करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रदेश के पत्रकारों के लिए कई हितकारी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों के बलिदान -योगदान तथा समाज के लिए महत्वता को समझते हुए पत्रकारों व उनके परिवारों को एक बड़ा सुरक्षा का आवरण कैशलेस मेडिकल सुविधा के रूप में प्रदान किया है। सरकारी कर्मचारियों के तर्ज पर जल्द पत्रकारों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। सोमवार को सत्र की कार्यवाही के दौरान इस पर मोहर लगना तय हो चुका है।

Read More
एम डब्ल्यू बी की मांग पर सरकार ने पत्रकारों को दी कैस लेस इलाज की सुविधा: चन्द्र शेखर धरणी

चंडीगढ - प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के पत्रकारों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों व उनके परिवारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की घोषणा कर दी है जिस पर सोमवार को सत्र के दौरान औपचारिक मोहर लग जाएगी। यह पत्रकारों के लिए एक बहुत बड़ी राहत देने वाली खबर है। इस घोषणा के बाद मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। क्योंकि पहले दिन से पत्रकारों को यह सुविधा दिलवाने की कोशिशें एसोसिएशन लगातार अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी के नेतृत्व में कर रही थी। जिसे लेकर संस्था द्वारा अपने हर कार्यक्रम के दौरान इस मांग को जोर शोर से उठाया भी जाता रहा तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपें जाते रहे। 

Read More
मीडिया वेलबींग एशोशियेशन ने किया अभिजय चोपड़ा का अभिनंदन

चंडीगढ़ - मीडिया वेलबीइंग् ऐसोसिएशन (रजि0) पत्रकारों व् उनके परिवारों के कल्याण के उद्देश्य से जो निशुल्क टर्म व एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवा कर रही है वो वास्तव मे संस्था की ऊन्नत सोच का एक बड़ा उदाहरण है। यह शब्द पंजाब केसरी के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा ने साह (अंबाला) मे कहे, दरअसल वह उनके दादा अमर शहीद लाला जगत नारायण चोपड़ा जी की 43वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां मीडिया वेलबीइंग् ऐसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने संस्था के कुछ पदाधिकारियों संग उन्हें एक समृति चिन्ह तथा दोशाला भेंट किया।

Read More
जीवा पब्लिक स्कूल में एनईपी 2020 पर शिक्षा महाकुंभ का आयोजन

फरीदाबाद - फरीदाबाद जीवा पब्लिक स्कूल में एनईपी 2020 के अनुरूप राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें भारत की स्कूली शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सकारात्मक सुधारो के साथ समग्र परिवर्तन की कल्पना की गई । इससे पूर्व एनआईओएस और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वाधान में 10 अगस्त से 25 अगस्त तक 15 दिवसीय वेबिनार श्रृंखला शुरू की गई। इस वेबिनार के दौरान एनसीईआरटी सीबीएसई एट एआईसीटीई के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों और विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल द्वारा 26 सत्रों में एनसीएफएस ई के अध्यायों पर सार्थक चर्चा की गई। 

Read More
20 साल तक पत्रकारिता करने वाले हर पत्रकार को मिले पेंशन, पेंशन के लिए आयु 60 की बजाए 55 वर्ष हो:एम डब्ल्यू बी

यमुना नगर/कुरुक्षेत्र - हरियाणा सरकार की ओर से पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन के नियमों में बदलाव की मांग करते हुए मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की कुरुक्षेत्र यूनिट ने जिलाध्यक्ष पवन चोपड़ा के नेतृत्व में वा यमुनानगर जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष देवी दास शारदा के नेटीट में कृषि मंत्री कंवर पाल गुज्जर को ज्ञापन दिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन में कहा कि सरकार की ओर से पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन में कईं नियम बनाए गए है। इतना ही नहीं इनमें पत्रकारिता के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त होना भी शामिल है। 

Read More
श्री नगर में एमडब्ल्यूबी द्वारा जम्मू कश्मीर (यूटी) के पत्रकारों को निशुल्क 10-10 लाख की बीमा पॉलिसी भी की प्रदान

सोन मार्ग(श्री नगर) - मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजि0) की कोर कमेटी द्वारा जम्मू कश्मीर के श्री नगर के सोन मार्ग में एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक के आयोजित की गई। मुख्य एजेंडा जम्मू एंड कश्मीर में संस्था की प्रांतीय इकाई का गठन करना था। कोर कमेटी द्वारा ऐसी प्रांतीय इकाई का गठन किया गया मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजि0) के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष पद के लिए मीर आफताब के नाम की विधिवत घोषणा की। संस्था द्वारा आफताब को सभी 20 जिलों की इकाइयां गठित करने के अधिकार भी सौंपे गए। 

Read More
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मीडिया वैलबींग एसोसिएशन की कुरुक्षेत्र जिला यूनिट की ओर से स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर अभिनंदन

शाहाबाद मार्कण्डेय (कुरुक्षेत्र) - मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मीडिया वैलबींग एसोसिएशन की कुरुक्षेत्र जिला यूनिट की ओर से स्मृति चिन्ह व शाल जिलाध्यक्ष पवन चोपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सुदेश खुराना व पत्रकार विजय वधवा द्वारा भेंट किया गया।जिलाध्यक्ष पवन चोपड़ा ने सी एम मनोहरलाल को बतायॉ की संस्था के प्रदेशाध्यक्ष चंद्र शेखर धरणी व महासचिव सुरेंद्र मेहता ने सेवानिवृत्त पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से बड़ा कर 11 हजार रुपए मासिक करने पर सभी जिला यूनिट्स को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन करने के निर्देश दिए हैं।

Read More