mediawellbeing@gmail.com
+91 991 527 8351

एमडब्ल्यूबी की अंबाला जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजीव ऋषि, महसाचिव चंद्रमोहन बनाए गए

संस्था के उत्तर भारत के कोषाध्यक्ष तरूण कपूर से चर्चा के बाद इस कार्यकारिणी को फाइनल किया गया

अमन कपूर वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पीयूष जैन कोषाध्यक्ष बने

शिव रंजन प्रांतीय आईटी सैल के अध्यक्ष बनाए गए

"चंडीगढ़ : मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की ओर से राष्ट्र और प्रदेश स्तर की इकाई का गठन करने के बाद अब जिला स्तर की कमेटियों के गठन की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में अंबाला जिले की इकाई का पुर्नगठन किया गया। एसोसिएशन के सह मीडिया प्रमुख दीपक मिगलानी ने बताया कि अंबाला जिले की नई गठित की गई कमेटी में राजीव ऋषि को जिला प्रधान, अमन कपूर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चंद्रमोहन को महासचिव, नीतिन कुमार को संयुक्त सचिव, पीयूष जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दीपक बहल, उमेश भार्गव, नितीश कुमार, भव्य नागपाल, मनीष कुमार, हन्नी वर्मा, राजीव पाहूजा, हरजिंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा और अभिनंदन जैन को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से हमेशा पत्रकारों के हित में कार्य किए जाते हैं। पत्रकारों के हित में एसोसिएशन लगातार सरकार के साथ भी वार्ता करके कई मांगों को पूरा करवा चुकी है। अंबाला के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बाली को एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी में समायोजित किया जाएगा। संस्था के उत्तर भारत के कोषाध्यक्ष तरूण कपूर से चर्चा के बाद इस कार्यकारिणी को फाइनल किया गया।
दीपक मिगलानी ने बताया कि एमडब्ल्यूबी की ओर से हरियाणा के कईं अन्य जिलों में भी जल्द ही संस्था के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का गठन विधिवत रूप से कर सूची सार्वजनिक की जाएगी। इसके लिए संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी और महासचिव सुरेंद्र मेहता को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। मिगलानी ने बताया कि युवा पत्रकार शिव रंजन को हरियाणा आईटी सैल (वेब संचार) का अध्यक्ष बनाया गया है।
आर्थिक मदद दिलाने का काम करती है एसोसिएशन
दीपक मिगलानी ने बताया कि जब-जब सरकार से भी किसी प्रकार के सहयोग की महत्वपूर्ण आवश्यकता रहती है तो भी संस्था वरिष्ठ अधिकारियों- मंत्रियों व मुख्यमंत्री तक के संज्ञान में मामले को लाकर पत्रकारों व उनके परिवारों की मदद दिलवाने का काम करती रही है। क्योंकि संस्था का उद्देश्य मात्र पत्रकारों की भलाई है और यही संस्था की प्राथमिकता है, इसी उद्देश्य से संस्था का गठन हुआ था। कोरोना काल के दौरान जब सबसे अधिक प्रभावित पत्रकार वर्ग हुआ था लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाला यह समाज सदा सरकारी योजनाओं से वंचित रहा, सामाजिक रूप से भी यह वर्ग लगातार पिछड़ता रहा है। कोरोना काल के दौरान लोगों को मदद पहुंचने वाला यह समाज आर्थिक रूप से काफी पीड़ित नजर आया। उस वक्त संस्थानों से भी ज्यादा मदद पत्रकारों को नहीं मिल पाई।
पत्रकारों की आर्थिक मदद करती है एसोसिएशन
मिगलानी ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अपने निजी कोष से कई पत्रकारों की विभिन्न परेशानियों में मदद कर चुकी है। बीमार होने कि स्थिति में संस्था पत्रकारों की आर्थिक मदद करने क़ो लेकर भी सदा अग्रिम रही है। इसी कारण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज समेत कई मंत्री व सरकार के वरिष्ठ नेता सार्वजनिक मंचों से संस्था की तारीफ़ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से कईं पत्रकारों पर शारीरिक संकट आने पर संस्था की ओर से समय-समय पर आर्थिक रूप से उन्हें मदद पहुंचाई गई है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 3 पत्रकारों की अलग-अलग समय पर संस्था की ओर से मदद की गई है। हरियाणा में एमडब्ल्यूबी पहली संस्था है, जो पत्रकारों को शारीरिक या पारिवारिक संकट आने पर आर्थिक रूप से मदद पहुंचाती है।
मुफ्त कराए जा रहे टर्म और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस
दीपक मिगलानी ने कहा कि आज संस्था केवल एक प्रदेश स्तर तक ही सीमित नहीं बल्कि कई प्रदेशों में अपने पंखों का विस्तार कर चुकी है हरियाणा में संस्था लगातार कई वर्षों से अपने सदस्य पत्रकारों का फ्री एक्सीडेंटल व टर्म इंश्योरेंस करवा रही है और उन्हें हर वर्ष निशुल्क ही रिन्यू भी करवा रही है। संस्था का गठन पत्रकारों के कल्याण के उद्देश्य से किया गया था और इस काम पर लगातार हम लोग अग्रसर हैं।
दो मांगों को पहले भी पूरा कर चुकी सरकार
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार के मुखिया नायब सिंह सैनी पहले भी दो मांगों को पूरा कर चुकी है। इनमें एफआईआर दर्ज होने पर पत्रकार की पेंशन रोकने और एक परिवार में दो पत्रकार होने पर एक को ही पेंशन दिए जाने के अपने फैसले को सरकार बदल चुकी है। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी परिवार में दो पत्रकार होने पर दोनों को पेंशन देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा एफआईआर दर्ज होने की सूरत में तुरंत पत्रकार की पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाएं रोकने पर भी रोक लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि पत्रकारों को कईं विषम परिस्थितियों से गुजरकर अपने कार्य को अंजाम देना पड़ता है। इसलिए सरकार की ओर से भी यह प्रयास किया जाता है कि पत्रकारों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आने पाए।
फ्री हो अनलिमिटेड यात्रा
मिगलानी ने कहा कि हरियाणा में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जो सरकार चार हजार किलोमीटर की निर्धारित सुविधा है, वह सरकार को अनलिमिटेड करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा और नौकरी में सरकार की ओर से 4 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित करना चाहिए, जिससे मीडिया जगत से जुड़े परिवारों के बच्चे पढ़ लिखकर हताश व निराशा के भंवर में ना फंसे। दीपक मिगलानी ने कहा कि मीडिया जगत को हाउसिंग बोर्ड में हाउसिंग सोसाइटी बनाने व आवासीय सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो घोषणा की है, उसे जिला स्तर पर यह सुविधा जल्द से जल्द शूरू करनी चाहिए। चंडीगढ़ तथा दिल्ली में कार्यरत हरियाणा से संबंधित मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिजनों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए।
20 लाख रुपए की कर चुकी आर्थिक मदद
गौरतलब है कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से अतीत में 4 पत्रकारों की किडनी ट्रांसप्लांट, तीन पत्रकारों की हृद्य रोग से संबंधित समस्याओं व एक दर्जन के करीब पत्रकारों या उनके परिजनों को किसी प्रकार की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए करीब 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई है। विशेष बात यह है कि यह सभी पत्रकार जिनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई या अन्य रोगों का जिनका इलाज हुआ, सभी स्वस्थ्य व तंदरुस्त होने के साथ ही अपने सामाजिक और व्यवसायिक कार्यों में लगे हुए हैं। मिगलानी ने बताया कि भाजपा के शासन काल में कुछ वर्षों में (मनोहर लाल और नायब सैनी) ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग पर सरकार ने पत्रकारों और उनके परिजनों को कैशलैश इलाज की सुविधा देने का बड़ा कदम उठाया है। मीडिया से जुड़े लोग जो आर्थिक रूप से सशक्त नहीं होते, उनके लिए यह कैशलैश इलाज की सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है।