मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजि.) का गठन क्यों- कैसे और किन हालातों में हुआ, इस बारे जानकारी होना ना केवल पत्रकार समाज के लिए बल्कि आम जनमानस को भी बेहद जरूरी है। कोरोना काल के बुरे दौर से जब प्रदेश-देश ही नहीं, पूरा विश्व गुजर रहा था, तब आम समाज के लिए लड़ने और समाज को एक उत्तम दिशा देने वाला पत्रकार भी इससे अछूता नहीं था। समाज की सेवा करने के दौरान मीडिया बंधु व उनके परिवार भी बड़ी संख्या में संक्रमित हुए। गंभीर रूप से संक्रमित कुछ पत्रकारों का जीवन भी इस दौरान समाप्त हुआ। अस्पतालों में पर्याप्त इलाज की उपलब्धता ना होने के कारण आर्थिक रूप से असंपन्न पत्रकारों ने इस बुरे दंश को ज्यादा झेला। उन परिस्थितियों को देखने व अध्ययन करने के बाद कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने मोबाइल पर विस्तृत चर्चा के बाद एक ऐसे पत्रकार संगठन के निर्माण पर फैसला लिया जो वास्तव में पत्रकारों के लिए वेलाबींग भलाई के लिए कार्य करे। पूरी रूपरेखा तैयार करने के बाद उसी दौरान संस्था की रजिस्ट्रेशन करवा ली गई। लेकिन संगठन को सक्रिय करने में लगभग एक- डेढ़ वर्ष का समय लग गया। पत्रकारिता जगत में 25-25 वर्ष के लंबे अनुभव वाले साथियों ने संगठन का स्वरूप तैयार किया। जिसमें सहमति से चंद्रशेखर धरणी को मीडिया वेल्डग एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुरेंद्र मेहता को महासचिव और तरुण कपूर को कोषाध्यक्ष बनाया गया तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नरेश उप्पल को चिन्हित किया गया। इन अहम जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने के बाद आज संगठन लगातार कदम-दर-कदम इस समाज के लिए कार्य कर रहा है।
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजि.) ने यमुनानगर के सौंदर्य रिसोर्ट में अपने पहले कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। आयोजन की जिम्मेदारी नरेश उप्पल व सुरेंद्र मेहता ने संभाली। समृति चिन्ह व शाल वितरण वितरण का कार्य तरुण कपूर अंबाला के तत्वाधान में रहा। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 22 जिलों में से 130 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। जिसमें प्रदेश के शिक्षा, वन और पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर मुख्यतिथि तथा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (एडीजीपी) ने विशेष रूप से कार्यक्रम में शिरकत की। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चीफ जाधव ने प्रदेशभर से नशे के बढ़ते कारोबार को जड़ से उखाड़ने के लिए मीडिया की महत्वता बताते हुए एक सेमिनार भी किया। यह बेहद सफल कार्यक्रम था। जिसमें अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी द्वारा संस्था के विचारों और भविष्य के लिए सोच को मंच से बताया गया।
संस्था ने कुछ समय बाद अंबाला किंगफिशर में अपने दूसरे कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रदेश के बेहद वरिष्ठ मंत्री अनिल विज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि शिरविन खन्ना थे। मुख्य वक्ता के रूप में ज्ञानेंद्र भरतरिया (तत्कालीन एडवाइजर प्रसार भारती) थे। नरेश उप्पल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 121 पत्रकारों की 10-10 लाख रुपए के दुर्घटना मृत्यु बीमा पॉलिसी गृह मंत्री अनिल विज द्वारा लांच करवाई गई। बता दे कि उक्त दुर्घटना मृत्यु बीमा के लिए किसी भी प्रकार का खर्च किसी पत्रकार से न लेकर निजी रूप से संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने वहन किया। प्रदेश के गृह स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संस्था को 20 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए आश्वासन दिया कि वह संस्था द्वारा पत्रकार समाज के लिए हर नेक कार्य में साथ खड़े रहेंगे।
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजि.) ने अपने तीसरे तथा बेहद सफल कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ में कबीर संत कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) में किया। जिसमें मुख्य अतिथि स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल थे। एसोसिएशन ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए इस बार 151 पत्रकारों के लिए टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी मुख्यमंत्री से लांच करवाई। जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसोसिएशन की खुली तारीफ करते हुए कहा कि यह एसोसिएशन अपने नाम को चरितार्थ कर रही है। पत्रकार समाज के उत्थान के लिए एसोसिएशन की मांगों पर गहनता से विचार करने की भी मुख्यमंत्री ने बात कहते हुए निजी कोष से संगठन को 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस बार भी पहले की तरह एसोसिएशन ने करवाई गई टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी बाबत किसी भी साथी पत्रकार से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया।