mediawellbeing@gmail.com
+91 991 527 8351
मीडिया वेलबिंग के बारे में

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजि.) का गठन क्यों- कैसे और किन हालातों में हुआ, इस बारे जानकारी होना ना केवल पत्रकार समाज के लिए बल्कि आम जनमानस को भी बेहद जरूरी है। कोरोना काल के बुरे दौर से जब प्रदेश-देश ही नहीं, पूरा विश्व गुजर रहा था, तब आम समाज के लिए लड़ने और समाज को एक उत्तम दिशा देने वाला पत्रकार भी इससे अछूता नहीं था। समाज की सेवा करने के दौरान मीडिया बंधु व उनके परिवार भी बड़ी संख्या में संक्रमित हुए। गंभीर रूप से संक्रमित कुछ पत्रकारों का जीवन भी इस दौरान समाप्त हुआ। अस्पतालों में पर्याप्त इलाज की उपलब्धता ना होने के कारण आर्थिक रूप से असंपन्न पत्रकारों ने इस बुरे दंश को ज्यादा झेला।

संदेश
फोटो गैलरी
खबरों में